Blogger में FAQ Schema कैसे Add करें: Complete Guide 2023

 क्या आप जानना चाहते हैं की Blogger में FAQ Schema कैसे Add करें तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं| मैने अपने research में पाया है की बहुत से new bloggers हैं जोकि Blogger पर अपने article लिखते हैं और उनको Blogger में FAQ Schema add करने में बहुत परेशानी होती है| लेकिन अब उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है| 

पहले तो मै आपको बताना चाहूँगा की अगर आप अपने blog में FAQ Schema add करते हैं तो आपको इसके द्वारा अनगिनत फायदे होने वाले हैं जिससे आपका blog post आपके users की नज़रो में एक professional post जैसे बन जायेगा| 

Blogger में FAQ Schema कैसे Add करें


अगर बात की जाए FAQ Schema एक प्रकार का question answer way है| जिसके जरिये users आपसे और भी ज्यादा connected हो सकेंगे| अगर आप FAQ Schema को समझना चाहते हैं और Blogger में FAQ Schema कैसे Add करें ये सब सीखना चाहते हैं आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ना| 

इस article में आपको अपने FAQ Schema से जुड़े सभी सवालों के जबाब मिल जायेंगे| तो चाहिए सबसे पहले शुरू करते हैं FAQ Schema Markup kya hai|   

FAQ Schema Markup क्या होता है?

FAQ को Frequently Asked Question भी कहा जाता है| जिसका मतलब होता है ऐसे प्रश्न जो अक्सर पूछे जाते हैं| जब कोई user आपकी website पर आता है तो वो चाहते है की उसे उसके particular प्रश्न का जबाब बहुत ही कम शब्दों में मिल जाये| Frequently Asked Question के जबाबो को FAQ Schema में इसलिए Add किया जाता है जिससे यह search engine और users दोनों के लिए आसान हो जाये| 

आप ये तो जानते ही है 2021 में technology कितनी advance हो गयी है ऐसे में आपको अपने blog से पैसे कमाने के लिए पहले उसे Google के search engine के first page रैंक कराना होगा| एक बात आपको मै बता दूँ की आपकी website तभी rank करेगी जब वह हर platform पर अच्छे से perform करेगी| 

FAQ Schema Markup voice assistant (जैसे Google Assistant) की भी help करता है| आइये इसमें मै आपको एक उदाहरण के साथ समझाता हूँ 2023 में ज्यादातर searches mobile के द्वारा किये जाते हैं और इसमें भी voice searches काफी बहुत बढ़ गया है| इसलिए आपको blog को मोबाइल friendly बनाने के साथ साथ उसे voice SEO के लिए optimize भी करना होगा| 

Blogger में FAQ Schema Add करने के फायदे

अगर आप Blogger में FAQ Schema को Add करते हैं तो इससे आपके blog post को काफी benefit मिलेगा| इन benefits के बारे में मैने नीचे वर्णन किया है जो इस प्रकार हैं:

1. Great Visibility मिलेगी 

Blogger में FAQ Schema Add करने आपको सबसे पहला फायदा यह होगा की जब web crawlers आपके blog post को crawl करेंगे तब यह उनको आपके post के topic को समझने में बहुत help करेगा| इससे आपके post को ये फायदा होगा की इसके search engine result page के “Rich Results” में दिखने के chances भी बढ़ जायेंगे| इसके अलावा यह आपके blog post को great visibility प्रदान करेगा और आपके website पर traffic भी increase करेगा| 

2. CTR को Increase करेगा 

Blogger में FAQ Schema Add करने का दूसरा फायदा ये भी की यह आपके website के click through rate (CTR) को भी increase करने में help करेगा क्योकि ऐसा कई बार देखा गया है जब users के सामने 2 options आते हैं की वें FAQ वाले post पर क्लिक करें या बिना FAQ वाले पोस्ट पर क्लिक करें तो mostly users FAQ वाले post पर ही क्लिक करते हैं| जिसका नतीजा यह होता है की जिस post पर ज्यादा users आते हैं उसका CTR भी increase होने लगता है| 

3. Bounce Rate को कम करेगा 

Blogger में FAQ Schema Add करने का तीसरा फायदा आपको यह होगा की इससे आपके वेबसाइट के bounce rate कम होगी| मैने ऐसे बहुत से bloggers को देखा हैं जिनके website पर users आ के बहुत जल्द वापस चले जाते हैं| जिससे उनके website पर bounce rate बढ़ने लगता है| अगर आपकी website के साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको अपने blog post में FAQ Schema जरूर add करना चाहिए|  

Blogger में FAQ Schema कैसे Add करें?

अगर आप चाहते हैं की आपके question answer Google search result page के Rich Results में दिखायी दे तो आपको उन्हें simple text में नहीं लिखना है क्योकि अगर आप ऐसा करते हैं तो Google के web crawlers आपकी website को simple text की तरह ही crawl करेंगे| जिसका परिणाम यह होगा की आपकी website के FAQ rich results में show नहीं हो पायेंगे| 

इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना है की question answer के साथ आपको कुछ codes भी add करने हैं| ये codes बहुत ही ज्यादा important है| चलिए अब मै आपको बताता हूँ how to add FAQ Schema in blogger:

Step 1: FAQ Schema Setup करें 

सबसे पहले आपको FAQ schema generate करना होगा| उसके लिए आपको FAQPage JSON-LD Schema Generator (https://saijogeorge.com/json-ld-schema-generator/faq/) पर जाना है| और उस में अपने question answers को खुद से add करना है|

FAQ add

आपको  एक से ज्यादा question answer add करने के लिए Add Another FAQ पर क्लिक करना है जैसा की image में दिखाई दे रहा है| जब आप अपने सभी सवालों को Generator में setup कर लें उसके बाद आपको Copy FAQ Schema पर क्लिक करना है| 

Step 2: Blogger में FAQ data Add करें 

पहला step समाप्त करने के बाद आपको इस step में अपने blog post के Dashboard में जाना है| फिर आपको compose view में उन question answers को लिखना जो आपने FAQPage JSON-LD Schema Generator में लिखे थे वो भी plain text में| 

उसके बाद आपको अपने blogger के blog post के HTML Section में जो अभी अपने question answer लिखें हैं उनके नीचे Schema codes (जिन्हे आपने step one में copy किया था) उन को paste करना है| इसे करने के बाद आपके question answer आपके blog post में attach हो जायेंगे|   

FAQ Schema काम कर रहा है या नहीं ये कैसे पता करें?

अभी आपने जाना की FAQ Schema क्या है, FAQ Schema Add करने के क्या फायदे हैं, Blogger में FAQ Schema कैसे Add करें| लेकिन क्या आप जानते हैं की FAQ Schema ठीक से add हुआ है या नहीं, ये proper काम कर रहा है या नहीं ये कैसे पता करें? नहीं चलिए मै आपको बताता हूँ| FAQ Schema काम कर रहा है या नहीं इसे पता करने के लिए आप नीचे बताए गए इन तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं| ये तरीके इस प्रकार हैं:

1. Use Rich Result Testing Tool 

Rich Result Testing Tool

FAQ Schema काम कर रहा है या नहीं ये पता करने के लिए Rich Result Testing Tool (https://search.google.com/test/rich-results) सबसे best तरीका है| इसमें आपको बिल्कुल accurate answer मिल जायेगा| Rich Result Testing Tool Google के द्वारा launch किया tool है इसलिए आप इसमें test करने के लिए कोई पैसे नहीं देंगे होंगे| 

FAQ Schema check करने के लिए आपको इस website पर जाना है| फिर आपको उसके search baar में अपने post का URL paste करना है| अगर आपके post में FAQ Schema ठीक से काम कर रहा होगा तो वहाँ आपको FAQ नाम का एक colum दिखाई देगा| इससे आपको पता चल जायेगा की यह ठीक से काम कर रहा है|   

2. Use Inspection Tool 

FAQ Schema check करने के लिए आप Inspection Tool का इस्तेमाल भी कर सकते हैं| यह tool आपको Google Search Console में मिल जायेगा| इसमें भी आपको अपने पोस्ट का URL paste करना है और फिर indexing button को press करना है| Button को दबाने के बाद अगर आपका FAQ Schema ठीक से काम कर रहा होगा तो वहाँ आपको FAQ का Section दिखाई देगा|   

निष्कर्ष: Blogger में FAQ Schema कैसे Add करें: Complete Guide [2021]

दोस्तों, मै आपसे यही कहना चाहूँगा की आप अपने blog post में FAQ जरूर add करें क्योकि इससे न केवल आपकी website professional लगेगी बल्कि आपके post पर traffic भी incease होगा| जिससे आपकी website Google के search engine result page top पर rank करने के chances बढ़ जायेंगे| 

जैसे मैने आपको बताया है अगर आप वैसे ही FAQ Schema को अपने blog post में Add करते हैं तो आपको इससे कई सारे फायदे मिलने वाले हैं| जिन bloggers को ये चिंता होती है की how to add FAQ Schema in blogger उन्हें अब परेशान होने की जरूरत नहीं है| 

आप मेरे द्वारा बताए गए तरीके से आसानी के साथ blogger में FAQ Schema Add कर सकते हैं| इसके अलावा ही आप यह भी पता लगा सकते हैं की यह proper काम कर रहा है या नहीं| 

इसी के साथ मै आशा करा हूँ की मेरा ये आर्टिकल (Blogger में FAQ Schema कैसे Add करें: Complete Guide) आपके काम आएगा| 

FAQ: Blogger में FAQ Schema कैसे Add करें?

मैने अपने research में पाया है की अभी भी बहुत से ब्लॉगर FAQ Schema को लेकर परेशान है| जिस कारण वे इंटरनेट पर काफी searching भी कर रहे हैं लेकिन उनके questions के answer नहीं मिल पा रहे हैं| इसलिए इस article में, मै उन्हीं के द्वारा पूछे गए important questions के answer देने वाला हूँ| 

Q1. FAQ के लिए Idea कहाँ से लें?

Ans. मैने काफी सारे bloggers (specially new bloggers) को इस question से सम्बन्धित searching करते हुए पाया है| इसलिए मैने आपने FAQ में इस question को सबसे पहला रखा है| आप अपने post के लिए FAQ का idea नीचे बताये तीन तरीको में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं| 
Quora.com 
People Also Ask 
Google 
Question Hub 
इनमें आपको अपने काम के FAQ मिल जायेंगे|

Q2. FAQ Schema को Add करते समय किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए?

Ans. FAQ Schema को Blogger में Add करने से पहले आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए जिससे आपके website को आगे कोई नुकसान न हो| आपकी मदद के लिए मैने नीचे कुछ बिंदुओं पर प्रकाश डाला है| 
आपको अपने blog post में केवल अपने content से सम्बन्धित FAQs को Add करना हैं| 
आपको ऐसे FAQs को Add करना है जिससे users आपके FAQ पर ही क्लिक करें| 
आपको अपने FAQ का answer देने के लिए बहुत काम words (160 से 200 character) का use करना है|   
आपको blog post में at least 3 या 5 FAQs को add करना है| 

Q3. क्या FAQ schema का use करना चाहिए?

Ans. अगर आप अभी भी इस confusion में है की आपको FAQ Schema का use करें या नहीं तो मै आपको बता दूँ की आपको FAQ Schema का use defiantly करना चाहिए| क्योकि यह आपकी website को On Page SEO में काफी help करेगा| साथ ही यह voice search में भी आपकी वेबसाइट को आगे रखने में help करेगा|

Post a Comment

Previous Post Next Post