म्यूचुअल फंड कुछ महत्वपूर्ण कारणों से लोगों का पसंदीदी निवेश विकल्प बनता जा रहा है, महत्वपूर्ण कारण यह की म्यूचुअल फंड सभी वर्ग के लिए उपलब्ध है, ऐसा नहीं है की केवल अमीर या पैसे वाला व्यक्ति ही म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता है, अपितु हर वह व्यक्ति जो महीने के 100 रुपये बचा पाता है, म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता है.
आप अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, जब आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में पैसे डालते हैं, उन पैसों का उपयोग स्टॉक, बांड, मनी मार्केट, आदि साधनों को खरीदने में उपयोग किया जाता है.
जो बढ़ते समय के साथ रिटर्न अर्जित करते हैं और जब निवेशक अपना निवेश वापस लेते हैं तो ब्याज के तौर पर रिटर्न प्राप्त करते हैं.
चिल्ड्रन गिफ्ट म्यूचुअल फंड बच्चों के भविष्य के लिए बेस्ट म्यूचुअल फंड स्कीम है जो बचत के साथ बढ़िया रिटर्न प्रदान करता है, आप प्रत्येक बच्चों के लिए अलग-अलग या सामूहिक निवेश शुरु कर सकते हैं, जब बच्चे 18 वर्ष के हो जायेंगें प्रत्येक को उनके निधि का हिस्सा प्राप्त हो जायेगा.
जब आप आवश्यक दस्तावेज के साथ अपना खाता Open कर लेते हैं, सरलता से निवेश शुरु कर सकते हैं, आप जब चाहें इस निवेश में बदलाव भी कर सकते हैं. याद रखें आप अपने बच्चों को केवल पैसे ही नहीं दे रहें हैं बल्कि उनके बेहतर भविष्य के लिए रुपरेखा तैयार कर रहे हैं.
बच्चों के लिए बेस्ट म्युचुअल फंड प्लान
- ICICI Prudential Child Care
- UTI Children’s Career Plan (CCP)
- Axis Children’s Gift Fund
- Franklin’s Children’s Asset Plan (CAP)
- TATA Young Citizens Fund
- HDFC Children’s Gift Fund
चिल्ड्रन फंड में निवेश से पहले ध्यान दें
चिल्ड्रन फंड बच्चों को उनकी वयस्कता तक आर्थिक क्षमता प्रदान करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है यह फंड बॉन्ड व स्टॉक जैसे कम जोखिम वाले सम्पत्तियों में निवेश करता है इसके अलावा बढ़िया रिटर्न के लिए कमोडिटी मार्केट व रियल स्टेट का भी उपयोग किया जाता है. चिल्ड्रन गिफ्ट फंड वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ-साथ शिक्षा सहायता व छात्रवृति जैसे लाभ भी प्रदान करता है.

नीचे दिए गए कारकों में निवेश से पहले ध्यान दें
कितने समय के लिए निवेश करना चाहते हैं – सबसे पहले आपको निवेश अवधि तय करना चाहिए, यह अवधि 5 साल, 15 साल या उससे अधिक का हो सकता है.
आवश्यक दस्तावेज – म्यूचुअल फंड निवेश से पहले खाता संचालन के लिए आपको दस्तावेज प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए, आवश्यक दस्तावेज जैसे – पते का प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, नॉमिनी, बैंक अकाउंट नंबर आदि.
रिटर्न पर ध्यान दें – जिस म्यूचुअल फंड स्कीम में आप निवेश करना चाहते हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी लें और पिछले सालों के रिटर्न रिकार्ड पर नजर डालें, यह जरुरी नहीं है की फंड अपना रिटर्न इतिहास दोहराये, परन्तु इससे रिटर्न का अंदाजा लगाया जा सकता है.
रिस्क प्रोफ़ाइल – म्यूचुअल फंड निवेश हर तरह के रिस्क प्रोफइल वाले व्यक्ति के लिए अलग-अलग निवेश विकल्प प्रदान करता है, आप अपने रिस्क क्षमता के आधार पर उचित फंड का चुनाव करें, अगर आपमें उच्च जोखिम क्षमता नहीं है तो कम रिटर्न वाले फंड में निवेश करें.
एसिट एलोकेशन – म्यूचुअल फंड आपको कई तरह के निवेश विकल्प प्रदान करता है, एसिट एलोकेशन का तात्पर्य है की आप किस तरह के फंड में निवेश करना चाहते हैं, इक्विटी या डेट या फिर हाइब्रिड, आप अपनी जोखिम क्षमता, रिटर्न रेशियो और आवश्यकता के आधार पर फंड का चुनाव कर सकते हैं.
चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड एसआईपी व एकमुश्त रिटर्न
FUND | NAV |
---|---|
ICICI Prudential Child Care | 211.81 रुपया |
UTI Children’s Career Plan (CCP) | 32.7611 रुपया |
Axis Children’s Gift Fund | 19.9974 रुपया |
Franklin’s Children’s Asset Plan (CAP) | 62.8727 रुपया |
TATA Young Citizens Fund | 44.5566 रुपया |
HDFC Children’s Gift Fund | 215.739 रुपया |
Childrens Funds का रिटर्न डाटा यहाँ देखें – https://www.moneycontrol.com/mutual-funds/performance-tracker/returns/childrens-fund.html
(म्युचूअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें)