दूसरों की तरह आपका भी मन अलग-अलग जगहों को घूमने, रोमांचक सफर पर निकलने व अपने सारे शौक पुरे करने का हो रहा है, आप भी चाहते हैं की देश विदेश की सैर करें, अच्छे होटलों में रुकें, अलग-अलग तरह के खानों का स्वाद लें, परन्तु विदेशों के खर्चें आपको परेशान करते हैं.
अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है नीचे बताये गए सुझाओं पर गौर फरमाएं, इससे आपके विदेश घूमने, चीजों को एक्सप्लोर करने का सपना पूरा हो जायेगा, कमाल की बात यह है कि इसके लिए आपको अपनी एफडी तोड़ने व सेविंग्स को खर्च करने की जरुरत नहीं है.
जैसा की हम जानते हैं म्यूचुअल फंड हर तरह के जरूरतों के लिए डिजाइन किया गया है, आप अपने ड्रीम डेस्टिनेशन जाकर छुट्टी मनाने के सपने को म्यूचुअल फंड के मदद से पूरा कर सकते हैं.
सबसे पहले तय करें की कितनी महंगी जगह पर आप अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं, इस आधार पर सहीं म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) को चुनें, याद रखें इस तरह के निवेश प्लान के लिए लिक्विड फंड सबसे बेस्ट होता है.
डेडलाइन तैयार करें
किसी भी निवेश लक्ष्य के प्राप्ति के लिए डेडलाइन तैयार करना आवश्यक है, अगर आप यह तय कर लेते हैं की कितने महीने या साल बाद आपको घूमने जाना है, तो उस आधार पर एसआईपी (SIP) या एकमुश्त निवेश कर सकते हैं, अगर आपका लक्ष्य 3 साल बाद का है तो हाइब्रिड फंड में निवेश कर सकते हैं. यह इक्विटी के मुकाबले सुरक्षित व अधिक रिटर्न दिला सकता है.
यह पढ़ें : Mutual Fund : टॉप 5 म्यूचुअल फंड 5000 रुपये की SIP को बनाया 5 लाख, यहाँ देखें पूरा डिटेल

बचत को बढ़ावा दें
निवेश के लिए सबसे पहले आपके पास बचत अच्छी होनी चाहिए महगें जगह पर घूमने और कुछ ही समय में छुट्टी पे जाने के लिए आपको अधिक बचत करने की आवश्यकता होगी, बचत से ही आपको कितना निवेश करना है इसकी दिशा मिलेगी.
अपनी जोखिम क्षमता पहचानें
हर निवेशक की अपनी-अपनी जोखिम क्षमता होती है, इसलिए फंड चुनाव भी अलग हो सकते हैं, जैसा की आप जानते हैं म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, नतीजतन आपके रिटर्न ऊपर नीचे हो सकते हैं, इसलिए सबसे पहले अपने जोखिम क्षमता को आंकें, कि छोटे समय में आप कितने का उतार चढाव वहन कर सकते हैं.
छुट्टी पर या घूमने कब जाना है निर्धारित करें
अगर पहले से ही तय हो की इस दिवस को छुट्टी पर जाना है तो निवेश प्लान करने में आसानी होगी महगाई, आने-जाने का खर्च, रुकने का खर्च आदि का बजट बनायें, यह सब पहले से प्लान होने पर आप उचित म्यूचुअल फंड चुन पायेंगें
अब जब आपने ऊपर बताये सभी बातों को अच्छे से समझ लिया तो म्युचूअल फंड निवेश शुरु कर दें, आप अपने घूमने-फिरने के सभी सपनों को पूरा कर सकते हैं बसर्ते फाइनेंसियल प्लानिंग बेहतर हो,
म्यूचुअल फंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए विजिट करें – https://www.mutualfundssahihai.com/hi
(म्यूचुअल फंड निवेश से पहले यह बात याद रखना आवश्यक है की एसिट मैनेजमेंट कंपनियां AMC फिक्स रिटर्न की गारंटी नहीं देती, किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम्स का पिछला रिकार्ड यह नहीं दर्शाता की फंड हमेशा इसी तरह का परफॉर्म करेगा, म्यूचुअल फंड का सीधा संबंध बाजार से है इसलिए रिटर्न में उतार चढाव हो सकता है, निवेश से पहले एक्सपर्ट से सुझाव लें.)
यह पढ़ें : म्यूचुअल फंड में निवेश करना है आसान, अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं खरीदी और बिक्री
