Mutual Fund : क्वांट म्यूचुअल फंड निवेशकों का पैसा 2 से 6 गुना तक बढ़ाया

 शेयर बाजार का ज्ञान और अनुभव हो तो यहाँ से काफी मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है, परन्तु डायरेक्ट मार्केट निवेश बहुत रिस्की होता है, वहीँ अगर आप डायरेक्ट निवेश से डरते हैं या किसी एक कंपनी के शेयर्स में पैसे नहीं लगाना चाहते, तो आपके लिए म्यूचुअल फंड सबसे बेस्ट Option है.

क्वांट म्यूचुअल फंड निवेशकों का पैसा 2 से 6 गुना तक बढ़ाया


यहाँ हम ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं जिसने शेयर बाजार की तरह ही निवेशकों का खूब मुनाफा किया है, यह है क्वांट म्यूचुअल फंड, क्वांट फंड्स ने 3 साल के समय अवधि में निवेशकों के पैसे 2 गुना से 6 गुना तक बढ़ाया है.

मतलब सीधा है कि अगर आपने 3 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश किया होगा तो वर्तमान में उस 1 लाख रुपये की वैल्यू 2 लाख से 6 लाख रुपये हो गयी, चलिए क्वांट म्यूचुअल फंड के टॉप 10 स्कीम्स पर नजर डालते हैं.

यह पढ़ें : Mutual Fund : टॉप 5 म्यूचुअल फंड 5000 रुपये की SIP को बनाया 5 लाख, यहाँ देखें पूरा डिटेल

Quant Small Cap Fund

  • इस फंड ने 3 साल में हर साल 63.81 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • फंड में किया गया 1 लाख रुपये का निवेश 3 साल में 6.46 लाख रुपया हो गया

Quant Infrastructure Fund

  • क्वांट के इस फंड ने सालाना औसत 50.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है
  • फंड में किया गया 1 लाख रुपये का निवेश 3 साल की समयावधि में 4.45 लाख रुपया हो गया

Quant Tax Plan

  • Quant Tax Plan फंड ने बीते 3 साल में सालाना 43.96 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • फंड में किया गया 1 लाख रूपये का निवेश 3 साल में 3.63 लाख रुपया हो गया

Quant Active Fund

  • इस फंड ने पिछले 3 साल के समय अवधि में प्रत्येक साल 39.98 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • इस फंड में लगाए गए 1 लाख रुपये 3 साल के समय में 3.25 लाख रुपये हो गए
investment

Quant Flexi Cap Fund

  • इस फंड ने बीते 3 साल में हर साल 39.98 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • 3 साल पहले फंड में की गयी 1 लाख रुपये की निवेश 3.25 लाख रुपये हो गयी

यह पढ़ें : Mutual Fund : 18 की उम्र में आपका बेटा होगा 50 लाख का मालिक, इस तरह करें म्यूचुअल फंड निवेश प्लान

Quant Mid Cap Fund

  • Quant Mid Cap Fund बीते 3 साल से लगातार 39.77 फीसदी का रिटर्न देते आ रहा है
  • इस फंड में निवेश की गयी 1 लाख की वर्तमान वैल्यु 3.23 लाख रुपये है.

Quant Multi Asset Fund

  • इस फंड ने 3 साल के दौरान सालाना औसत 38.67 प्रतिशत का रिटर्न दिया है
  • फंड ने 1 लाख रुपये को 3 साल के निवेश अवधि में 3.13 लाख रुपये बना दिया

Quant Absolute Fund

  • 3 साल में औसत 34.59% का रिटर्न Quant Absolute Fund देता आ रहा है
  • इस फंड में निवेशित 1 लाख रुपये 3 साल में 2.78 लाख रुपये बन गए

Quant Focused Fund

  • Quant Focused Fund ने सालाना आधार पर पिछले 3 साल में 26.96 प्रतिशत का रिटर्न दिया है
  • फंड में निवेश किया गया 1 लाख रुपया 3 साल के दौरान 2.28 लाख बन गया

Quant Large and Mid Cap Fund

  • Quant Large and Mid Cap Fund ने भी सालाना 26.96 फीसदी का काफी बढ़िया रिटर्न दिया है
  • फंड में निवेशित 1 लाख रुपय 3 साल में 2.23 लाख में बदल गए

यह पढ़ें : Mutual Fund : 18 की उम्र में आपका बेटा होगा 50 लाख का मालिक, इस तरह करें म्यूचुअल फंड निवेश प्लान

(म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है निवेश से पहले एक्सपर्ट से परामर्श अवश्य लें)


Post a Comment

Previous Post Next Post