ELSS Mutual Fund : इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम यानि ELSS फंड निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक हैं, इस फंड में आप रिटर्न बनाने के साथ-साथ टैक्स भी बचाते हैं.
इएलएसएस म्यूचुअल फंड 3 साल के लॉक इन पीरियड के साथ आता है अर्थात 3 से पहले आप इस फंड में निवेशित राशि को नहीं निकाल सकते, बात करें ELSS Mutual fund के रेगुलर प्लान की तो बीते 3 साल में फंड ने अधिकतम 43 फीसदी का और न्यूनतम 16 फीसदी का रिटर्न दिया है.
चलिए ELSS म्यूचुअल फंड के टॉप 3 स्कीम पर नजर डालते हैं जिसे ब्रोकरेज फर्म शेयर खान द्वारा निवेशकों के लिए चुना गया है –
Mirae Asset Tax Saver Fund
इस फंड ने पिछले 3 साल में नेट 124 प्रतिशत का रिटर्न दिया है वहीं सालाना आधार पर रिटर्न 30.87 फीसदी का रहा है, अगर इस फंड में किसी निवेशक ने 3 लाख रुपये की एकमुश्त निवेश की होगी, उसके पास टोटल 6.7 लाख रुपये का फंड तैयार हो गया होगा.
वहीँ इस फंड के SIP रिटर्न की बात करें तो प्रत्येक वर्ष लगभग 15 फीसदी का रिटर्न दिया है, अगर इस फंड में 5000 रुपये की मासिक SIP 5 साल पहले शुरु की होगी उनका टोटल अमाउंट 2.25 लाख रुपये हो गया होगा.

Bandhan Tax Advantage (ELSS) Fund
इस फंड ने 3 साल में 160 फीसदी का नेट रिटर्न दिया है वहीं सालाना आधार पर देखें तो फंड ने 37.38 फीसदी का रिटर्न दिया है, इस दौरान फंड ने 3 लाख रुपये के निवेश को 7.8 लाख रुपये बना दिए, आप देख सकते हैं की फंड ने लगभग ढाई गुना का अधिक रिटर्न दिया है. इस फंड में आप मिनिमम 500 रुपये से एकमुश्त निवेश शुरु कर सकते हैं.
HDFC Tax Saver Fund
एचडीएफसी टैक्स सेवर फंड के बीते 3 साल रिटर्न पर नजर डालें तो 30.87 फीसदी सालाना और 125 फीसदी नेट आधार पर रिटर्न रहा है, इस फंड में 3 लाख रुपये का किया गया एकमुश्त निवेश बीते 3 साल में 6.75 लाख रुपये हो गया.
वहीं इस फंड में SIP की बात करें तो सालाना आधार पर 19.82 फीसदी का रहा है, फंड में शुरु की गई 5000 रुपये की SIP निवेश 3 सालों में 2.4 लाख रुपये हो गयी.