म्यूचुअल फंड एसोसिएशन की तरफ से नया डाटा जारी किया गया, इस डाटा के अनुसार स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने एक बार फिर बाजी मार ली है, हालाँकि इस महीने इक्विटी निवेश में भारी गिरावट दर्ज की गयी, अप्रैल में जहाँ इक्विटी निवेश इनफ्लो 6480 करोड़ रुपये रहा मई में यह घटकर 3240 करोड़ रुपया हो गया, वही बात करें एसआईपी निवेश की तो यह 14,749 करोड़ के निवेश के साथ यह आल टाइम हाई पर रहा.
बीते 5 सालों का आंकड़ा देखें तो लार्ज कैप, मिड कैप व स्मॉल कैप कैटेगरी फंड्स ने 11.64 फीसदी, 13.55 फीसदी व 15.39 फीसदी कब रिटर्न दिया है.
इक्विटी फंड कैटेगरी में गिरावट और स्मॉल व मिड कैप फंड्स में हुए तगड़े निवेश पर एक्सपर्ट का कहना है की स्माल और मिडकैप फंड्स का दायरा बहुत बड़ा है इकोनामी ग्रोथ का असर इन फंड्स पर पड़ता है, नतीजतन निवेशक इन फंड्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

क्वांट स्माल कैप फंड
एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड इन इण्डिया के डेटा के अनुसार स्माल कैप फंड्स में टॉप परफॉर्म करने वाला फंड Quant Small Cap Fund है, जिसने 5 साल के समय अवधि में एसआईपी निवेशकों को सालाना औसत 37.51 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं एकमुश्त निवेशकों ने पिछले 5 साल में हर साल 26.67 फीसदी का रिटर्न बनाया है, इस फंड की साइज 4091 करोड़ रुपये है बात करें फंड के वर्तमान NAV की तो 167 रुपये है.
6 लाख को बनाया 15 लाख
एसआईपी कैलकुलेटर गणना करने पर क्वांट स्माल कैप फंड ने पिछले 5 साल में प्रति 10000 रुपये की एसआईपी को 15 लाख रुपये बना दिया, जहां 6 लाख रुपया कुल निवेश है और 9 लाख रुपया उस निवेश पे मिला ब्याज.
(म्यूचुअल फंड निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है, फंड्स के रिटर्न रिकार्ड यह दावा नहीं करते की फंड हमेसा ऐसा ही परफॉर्म करेगा, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें)