Mutual Fund : 10 बेस्ट म्यूचुअल फंड, निवेशकों को किया मालामाल, 3 साल में दिया 65 फीसदी रिटर्न

 म्यूचुअल फंड में निवेश करना उतना मुश्किल नहीं है जितना की फंड ढूँढना, कई तरह के फंड्स ऑप्शन है, इनमे से कौन सा आपके लिए सहीं है निवेश से पहले इसकी जानकारी आवश्यक है.

हर व्यक्ति चाहता है की अपने कमाई से किये हुए बचत को किसी अच्छी जगह निवेश करें जो उसे अच्छा रिटर्न दिला सके, इक्विटी म्यूचुअल फंड रिटर्न के मामले में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, लम्बे समय के निवेशकों के लिए यह एक बेस्ट Option है.

साथ ही सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का उपयोग करके आप बाजार के उतार चढाव पर भी स्थिरता प्राप्त कर सकते हैं –

Top 10 tax Saving Mutual Fund


म्यूचुअल फंड SIP के फायदें

SIP के माध्यम से आप निश्चित समय जैसे की प्रतिदिन (शनिवार और रविवार छोड़कर) या प्रतिमाह एक निश्चित तिथि में निश्चित राशि का निवेश कर सकते हैं, आप मिनिमम 100 या 500 रुपये से इसकी शुरुवात कर सकते हैं.

प्रत्येक महीने की SIP से आप अलग-अलग NAV पर म्यूचुअल फंड खरीद सकते हैं, इससे होता यह है की बाजार के उतार-चढाव पर फंड्स का अधिक असर नहीं होता. इसके अलावा कम्पाउंडिंग का भी फायदा मिलता है.

यहजैसा की हमने बताया म्यूचुअल फंड निवेश प्रक्रिया आसान है परन्तु फंड्स का चुनाव करना बहुत पेचीदा –

  • सबसे पहले अपना लक्ष्य (टारगेट) बनायें
  • कितने समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, सुनिश्चित करें
  • घर और गाड़ी खरीदनी जैसे चीजें शॉट टर्म गोल हो सकते हैं बच्चों की पढाई व शादी लॉन्ग टर्म गोल हो सकते हैं, इसके हिसाब से फंड का चुनाव करें
  • अपने जोखिम क्षमता का आंकलन करें, रिस्क केपेसिटी के अनुसार किस केटेगरी में निवेश करना चाहते हैं निर्धारित होगा, अधिक रिस्क व रिटर्न के लिए स्माल कैप, मिड कैप फंड्स को चुनें, थोड़ा कम जोखिम के लिए लार्ज कैप फंड में निवेश करें, अगर आपमें रिस्क क्षमता नहीं है डेट या बैलेंस फंड में निवेश किया जा सकता है.

Read also : ELSS Fund : एक्सपर्ट के पसंदीदा म्यूचुअल फंड, टैक्स बचाने के साथ मिलेगा तगड़ा रिटर्न, 3 साल में 3 लाख के निवेश को बनाया 8 लाख

टॉप 10 म्यूचुअल फंड

  1. Quant Small Cap Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 65.59 फीसदी का रिटर्न दिया है
  2. Quant Infrastructure Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 53.34 फीसदी का रिटर्न दिया है
  3. Nippon India Small Cap Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 50.37 फीसदी का रिटर्न दिया है
  4. Tata Small Cap Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 47.15 फीसदी का रिटर्न दिया है
  5. Canara Robeco Small Cap Fund- Direct Plan – 3 साल में लगातार 46.74 फीसदी का रिटर्न दिया है
  6. Kotak Small Cap Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 46.66 फीसदी का रिटर्न दिया है
  7. Bandhan Sterling Value Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 45.44 फीसदी का रिटर्न दिया है
  8. Quant Tax Plan- Direct Plan – 3 साल में लगातार 45.15 फीसदी का रिटर्न दिया है
  9. ICICI Prudential Infra Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 44.52 फीसदी का रिटर्न दिया है
  10. SBI Contra Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 44.45 फीसदी का रिटर्न दिया है

 

एसआईपी के फायदों को समझें

मानाकि आप किसी इक्विटी म्यूचुअल फंड में 20 साल तक प्रति माह 10,000 रुपये की SIP करते हैं और सालाना सामान्य 12 फीसदी का ही रिटर्न उत्पन्न करते हैं तब आप 20 सालों में 92 लाख रुपये जमा कर लेंगें.

सहीं फंड्स से होगी पैसों की बारिश

जैसा की आप जानते हैं मार्केट में कई तरह के म्यूचुअल फंड मौजूद है और सबके परफॉर्मेंश भी अलग-अलग है कई फंड्स 15 फीसदी तक का आसानी से रिटर्न दे सकते हैं, 3 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो फंड्स ने 53 से 65 फीसदी तक का सालाना रिटर्न दिया है, अपने निवेश में बेहतर रिटर्न के लिए आपको बेहतर रिसर्च की आवश्यकता है.

म्यूच्यूअल फण्ड निवेश

म्यूचुअल फंड निवेश संबंधित जरुरी बातें

जैसा की हमने बताया म्यूचुअल फंड निवेश प्रक्रिया आसान है परन्तु फंड्स का चुनाव करना बहुत पेचीदा –

  • सबसे पहले अपना लक्ष्य (टारगेट) बनायें
  • कितने समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, सुनिश्चित करें
  • घर और गाड़ी खरीदनी जैसे चीजें शॉट टर्म गोल हो सकते हैं बच्चों की पढाई व शादी लॉन्ग टर्म गोल हो सकते हैं, इसके हिसाब से फंड का चुनाव करें
  • अपने जोखिम क्षमता का आंकलन करें, रिस्क केपेसिटी के अनुसार किस केटेगरी में निवेश करना चाहते हैं निर्धारित होगा, अधिक रिस्क व रिटर्न के लिए स्माल कैप, मिड कैप फंड्स को चुनें, थोड़ा कम जोखिम के लिए लार्ज कैप फंड में निवेश करें, अगर आपमें रिस्क क्षमता नहीं है डेट या बैलेंस फंड में निवेश किया जा सकता है.


टॉप 10 म्यूचुअल फंड

  1. Quant Small Cap Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 65.59 फीसदी का रिटर्न दिया है
  2. Quant Infrastructure Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 53.34 फीसदी का रिटर्न दिया है
  3. Nippon India Small Cap Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 50.37 फीसदी का रिटर्न दिया है
  4. Tata Small Cap Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 47.15 फीसदी का रिटर्न दिया है
  5. Canara Robeco Small Cap Fund- Direct Plan – 3 साल में लगातार 46.74 फीसदी का रिटर्न दिया है
  6. Kotak Small Cap Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 46.66 फीसदी का रिटर्न दिया है
  7. Bandhan Sterling Value Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 45.44 फीसदी का रिटर्न दिया है
  8. Quant Tax Plan- Direct Plan – 3 साल में लगातार 45.15 फीसदी का रिटर्न दिया है
  9. ICICI Prudential Infra Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 44.52 फीसदी का रिटर्न दिया है
  10. SBI Contra Fund-Direct Plan – 3 साल में लगातार 44.45 फीसदी का रिटर्न दिया है

Post a Comment

Previous Post Next Post