आप हर साल टैक्स बचाने के लिए Tax Saving स्कीम्स में निवेश करते होंगें परन्तु सालाना रिटर्न मुश्किल से 7 या 8 फीसदी तक ही प्राप्त कर पाते होंगें, ऐसे में म्यूचुअल फंड स्कीम्स के टैक्स सेविंग फंड्स में निवेश कर टैक्स बचाने के साथ अपने पैसे को तीन गुना तक बढ़ाया जा सकता है.
आपको Tax Saving Mutual Fund में निवेश इसलिए करना चाहिए क्योंकि यह आयकर अधिनियम 80C के तहत 1.50 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स बचाता है, साथ ही रिटर्न के मामले में भी यह बेहतर है.
यह फंड्स 3 साल के लॉक इन पीरियड के साथ आता है, आप टैक्स सेविंग फंड में डाले गए पैसे को 3 साल बाद प्राप्त कर सकते हैं.
Read also:
Tax Saving Mutual Fund स्कीमों ने काफी बढ़िया रिटर्न दिया है, फंड ने 1.50 लाख रुपये के निवेश को 3 साल के अंदर 5 लाख से भी अधिक बना दिया है.
चलिए TOP 10 टैक्स सेविंग फंड्स और उनके रिटर्न पर नजर डालते हैं –

Quant Tax Plan
- इस टैक्स सेविंग फंड ने पिछले 3 साल में हर साल 44.24 फीसदी का रिटर्न दिया है
- 3 साल पहले फंड में किया गया 1 लाख रुपये का निवेश वर्तमान में 5.52 लाख रुपये हो गया
Bandhan Tax Advantage (ELSS) Fund
- 3 साल में इस फंड ने प्रत्येक साल 36.35 प्रतिशत का रिटर्न दिया
- 1.50 लाख रुपये की वैल्यू फंड ने 3 साल में 4.39 लाख रुपये कर दी
Parag Parikh Tax Saver Fund
- 3 साल के समयावधि में फंड ने सालाना 30.35 फीसदी का रिटर्न जनरेट किया है
- फंड में लगा 1.50 लाख 3 साल में 3.69 लाख रुपये हो गया
PGIM India ELSS Tax Saver Fund
- PGIM India ELSS Tax Saver Fund ने 3 साल में हर साल 29.38 फीसदी का रिटर्न दिया है
- फंड में निवेश किया गया 1.50 लाख तीन साल में 3.58 लाख रुपये में बदल गया
Mahindra Manulife ELSS Fund
- इस फंड ने पिछले 3 साल के समय अवधि में हर साल 29.16 फीसदी का रिटर्न दिया है
- 3 साल पहले किये गए 1.50 लाख रुपये की वर्तमान वैल्यू 3.56 लाख रुपये हो गयी
Bank of India Tax Advantage Fund
- इस फंड ने बीते 3 साल में हर साल 29.12% का रिटर्न उत्पन्न किया है
- Bank of India Tax Advantage Fund में किये गए 1.50 लाख के निवेश का वर्तमान वैल्यू 3.54 लाख रुपये है.

Franklin India Taxshield Fund
- बात करें 3 साल समय अवधि की तो फंड ने हर साल 28.73 फीसदी का रिटर्न दिया है
- वहीं 1.50 लाख रुपये का निवेश फंड में 3.52 लाख हो गया
Mirae Asset Tax Saver Fund
- 3 साल में फंड ने औसत 28.73 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न किया है
- फंड में लगाया गया 1.50 लाख रुपया 3 साल में 3.51 लाख रुपया हो गया
HDFC Tax Saver Fund
- HDFC Tax Saver Fund ने 3 साल के दौरान हर साल 28.63 फीसदी का रिटर्न दिया है
- इस फंड ने 1.50 लाख रुपये के निवेश को 3 साल में 3.50 लाख रुपये बना दिया
(म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें)